Home » » अग्निपथ 100 करोड़ क्लब में शामिल

अग्निपथ 100 करोड़ क्लब में शामिल

अग्निपथ के रिलीज होने के पहले ही माना जा रहा था कि यह फिल्म 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर करेगी और अग्निपथ ने यह बात सही साबित की। करण मल्होत्रा द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने 26 जनवरी से 5 फरवरी तक 106.3 करोड़ रुपये नेट का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया है। इस तरह रितिक रोशन भी ऐसे अभिनेता बन गए हैं जिनकी फिल्म ने रुपये 100 करोड़ या इससे ज्यादा थिएटर से एकत्रित किए हैं।

सौ करोड क्लब में शामिल हीरो
सलमान खान - सलमान खान एकमात्र ऐसे हीरो हैं जिनकी तीन फिल्मों ने सौ करोड़ रुपये से ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर कलेक्ट किए हैं। बॉडीगार्ड, दबंग और रेडी उनकी तीन फिल्में हैं।

आमिर खान - आमिर खान के नाम पर दो फिल्में थ्री इडियट्स और गजनी हैं। थ्री इडियट्स सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म है।

शाहरुख खान - पिछले चार महीनों में शाहरुख की दो फिल्में डॉन 2 और रा.वन सौ करोड़ क्लब में शामिल हुई हैं।

अजय देवगन - गोलमाल 3 और सिंघम जैसी दो सुपरहिट फिल्मों के जरिये अजय देवगन भी इस क्लब में शामिल हैं।

रितिक रोशन - 100 करोड़ के जादुई आंकड़े को रितिक रोशन की फिल्म अग्निपथ ने भी छू दिया है और इससे रितिक की स्टार वैल्यू मजबूत हुई है।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.