Home » » रितेश-जेनेलिया के बाद अब विद्या बालन भी करने चलीं शादी!

रितेश-जेनेलिया के बाद अब विद्या बालन भी करने चलीं शादी!


रितेश और जेनेलिया ने बॉलीवुड में शादियों का खाता खोल दिया है। 10 फरवरी को सैफीना सगाई कर रहे हैं। अब खबर है कि बोम्बाट बालन भी जल्द ही फेरे लेने वाली हैं।

विद्या बालन के लिए यह सेलिब्रेशन टाइम है। फिल्म 'नो वन किल्ड जेसिका' से वर्ष का आगाज खुशनुमा रहा और 'द डर्टी पिक्चर' से वर्षांत भी सुखमय बीता। अवॉर्ड समारोहों में उनकी जय-जयकार हुई और बोल्ड इमेज का ठप्पा लगने के बजाए उन्हें फिल्म 'कहानी' में सिल्क का विपरीत किरदार मिला। अब सोने पर सुहागा यह है कि वे जल्द ही ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी कर रही हैं।

सूत्रों की मानें तो 'मार्च में फिल्म 'कहानी' रिलीज होगी। इसके बाद से ही वे अपनी शादी की तैयारियों में जुट जाएंगी।' उनके एक करीबी का कहना है कि 'करियर के पक्ष से देखें तो अब फिल्मी दुनिया में विद्या की स्थिति बहुत मजबूत है। काफी वक्त से वे इस मुकाम तक पहुंचने के लिए प्रयासरत थीं। अब शादी के लिए समय अनुकूल है। उनके माता?पिता की भी यही ख्वाहिश है।'


यूटीवी हेड और एक्टर सिद्धार्थ रॉय कपूर पिछले कुछ वर्षांे से विद्या के साथ हैं। सिद्धार्थ के एक दोस्त ने बताया 'दोनों का रिश्ता बहुत मजबूत है और उनके परिवारों को भी स्वीकार है। अभी कुछ तय तो नहीं हुआ है लेकिन संभवत: अप्रैल?मई में दोनों शादी कर लेंगे।'
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.