Home » » सलमान से नहीं घरवालों की मर्ज़ी से शादी करेंगी कैटरीना

सलमान से नहीं घरवालों की मर्ज़ी से शादी करेंगी कैटरीना


बॉलीवुड की बार्बी डॉल कैटरीना कैफ का करियर ग्राफ तो तेज़ी से ऊपर चढ़ रहा है मगर उनकी निजी जिंदगी पिछले कुछ समय से काफी उतार चढ़ाव भरी रही है| सलमान खान से ब्रेकअप के बाद रणबीर कपूर के साथ भी उनका रिश्ता परवान नहीं चढ़ पाया| इन सबसे बातों से कैट बहुत आहत हुईं|

सूत्रों के अनुसार कैट ने फैसला किया है कि वह अब प्यार-व्यार के चक्कर में नहीं पड़ेंगी| सुनने में तो यहां तक आया है कि उन्होंने अपनी माँ से अरेंज मैरिज करनी की इच्छा जताई है और कहा है कि वह उनके लिए लड़का ढूंढें| इसके अलावा प्यार में चोट खाई कैट ने यह भी फैसला किया है कि वह फिल्म इंडस्ट्री के किसी व्यक्ति से अब ज्यादा नजदीकियां नहीं बढ़ाएंगी| 

वह अपने को-स्टार्स के साथ भी भावनात्मक लगाव नहीं बढ़ाएंगी और सिर्फ अपने काम पर ध्यान देंगी| चलिए हम उम्मीद करते हैं कि कैट की माँ उनके लिए उनका सपनों का राजकुमार जल्द खोज लें ताकि वह यह गम भूलकर हमेशा खुश रह सकें|
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.