Home » » अब गलती नहीं करेंगी कंगना रानावत

अब गलती नहीं करेंगी कंगना रानावत

बार-बार एक ही गलती करने वाला बेवकूफ कहलाता है, इसलिए अब कंगना रानावत सावधान हो चुकी हैं। कम लोगों को पता है कि एकता कपूर ने विद्या बालन से पहले डर्टी पिक्चर कंगना को ही ऑफर की थी, लेकिन तब कंगना ने एक ही झटके में यह फिल्म ठुकरा दी थी। अब कंगना पछता रही हैं। डर्टी पिक्चर ने बालन को बॉलीवुड में टॉप पॉजीशन दे दी है।

इस फिल्म में अपनी भूमिका के लिए वे हर अवार्ड समारोह से ट्रॉफी बटोर कर ले जा रही हैं। कहा तो यहां तक जा रहा है कि विद्या को डर्टी पिक्चर में निभाई गई भूमिका के लिए नेशनल अवार्ड भी मिल सकता है।

खैर, इधर कंगना को जब विशाल भारद्वाज के बैनर की फिल्म डेढ़ इश्किया का प्रस्ताव मिला, तो उन्होंने इसे झट से लपक लिया। बता दें कि यह फिल्म इश्किया की सीक्वल है और मूल फिल्म में विद्या बालन ने ही केंद्रीय भूमिका निभाई थी।

इधर, कंगना को एकता कपूर द्वारा प्रोड्यूस की जा रही फिल्म शूटआउट एट वडाला भी ऑफर हुई, तो उन्होंने इसे भी फौरन साइन कर लिया। कंगना का कहना है  अब वे डर्टी पिक्चर वाली गलती नहीं दोहराना चाहती हैं।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.