Home » » शिव की भक्ति में डूबे सलमान खान ने भी रखा व्रत

शिव की भक्ति में डूबे सलमान खान ने भी रखा व्रत

सलमान खान लंबे समय तक क्यूबा में अपनी आनेवाली फिल्म एक था टाइगर का व्यस्त शेड्यूल ख़त्म कर वापस मुंबई लौट आए हैं| मुंबई वापस आते ही शिवरात्रि का पर्व पड़ गया है|ऐसे में सुनने में आ रहा है कि सल्लू मियां ने भी उपवास रखा है|

 इतना ही नहीं सलमान ने अपने फार्महाउस पर शाम को शिवपूजा और उसके बाद वहीं व्रत खोलने का प्रबंध भी किया है|वह यह त्यौहार फार्म हाउस के पास गांव में रहने वाले 125 परिवारों के साथ मनाएंगे| 

 सलमान के पिता सलीम खान शिवपूजा की सारी तैयारी के लिए आज सुबह ही फार्म हाउस पहुंच चुके हैं|पूजा सभी विधि विधान से हो इसके लिए पुजारी भी बुलाए गए हैं|

शाम को रखी गई पूजा में उनके दोनों भाई सोहेल और अरबाज़ भी हिस्सा लेंगे|पूजा के बाद सलमान कुछ दिन आराम करेंगे और फिर अगले महीने से दबंग 2 की शूटिंग में हिस्सा लेंगे|
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.