सलमान खान लंबे समय तक क्यूबा में अपनी आनेवाली फिल्म एक था टाइगर का व्यस्त शेड्यूल ख़त्म कर वापस मुंबई लौट आए हैं| मुंबई वापस आते ही शिवरात्रि का पर्व पड़ गया है|ऐसे में सुनने में आ रहा है कि सल्लू मियां ने भी उपवास रखा है|
इतना ही नहीं सलमान ने अपने फार्महाउस पर शाम को शिवपूजा और उसके बाद वहीं व्रत खोलने का प्रबंध भी किया है|वह यह त्यौहार फार्म हाउस के पास गांव में रहने वाले 125 परिवारों के साथ मनाएंगे|
सलमान के पिता सलीम खान शिवपूजा की सारी तैयारी के लिए आज सुबह ही फार्म हाउस पहुंच चुके हैं|पूजा सभी विधि विधान से हो इसके लिए पुजारी भी बुलाए गए हैं|
शाम को रखी गई पूजा में उनके दोनों भाई सोहेल और अरबाज़ भी हिस्सा लेंगे|पूजा के बाद सलमान कुछ दिन आराम करेंगे और फिर अगले महीने से दबंग 2 की शूटिंग में हिस्सा लेंगे|
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.