बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ की यह काबलियत ही है कि साधारण अभिनय के बावजूद उन्होंने केवल खूबसूरती के दम पर इंडस्ट्री में खास मुकाम हासिल किया है। हालांकि अब उन्हें अपनी इमेज तोड़ऩे की जरूरत महसूस हो रही है। कैट को अब मालूम हो चुका है कि यहां टिकने के लिए केवल खूबसूरती से काम नहीं चलने वाला है।
दरअसल यशराज की अनाम फिल्म में शाहरुख खान के अपोज़िट आ रहीं कैट को मालूम है कि यश चोपड़ा अपनी हीरोइनों को एक अलग पहचान दिलाने के लिए जाने जाते हैं। इसीलिए वे इसमें चांदनी वाली श्रीदेवी की तरह दिखने के लिए दिन-रात मशक्कत कर रही हैं। यही नहीं छम्मक छल्लो के बाद चूंकि बेबो का मुजरा भी इन दिनों सुर्खियों में है। लिहाजा कैट शीला और चमेली की इमेज से उबरने की जल्दबाजी में हैं। इसीलिए वे टिपिकल हीरोइन बनने की कोशिश कर रही हैं।
मतलब वे अब सेक्सी के साथ-साथ थोड़ा सीनसियर भी दिखेंगी। वैसे श्रीदेवी से लेकर बेबो तक से टक्कर लेने का कैट का यह प्रयास काबिले तारीफ है। इसके अलावा कैट सल्लू मियां से भी आंखमिचौली का खेल जारी रखना चाहती हैं ताकि बुरे वक्त में उन्हें ज्यादा दिक्कत न हो। खबर है कि सलमान खान और कैटरीना फिल्म एक था टाइगर के लिए क्यूबा में शूटिंग कर रहे हैं। लेकिन यहां शूटिंग के अलावा भी बहुत कुछ देखने को मिल रहा है। ऐसा लग रहा है कि इस फिल्म ने दोनों के दिलों की दूरियां मिटा दी हैं।
दरअसल यशराज की अनाम फिल्म में शाहरुख खान के अपोज़िट आ रहीं कैट को मालूम है कि यश चोपड़ा अपनी हीरोइनों को एक अलग पहचान दिलाने के लिए जाने जाते हैं। इसीलिए वे इसमें चांदनी वाली श्रीदेवी की तरह दिखने के लिए दिन-रात मशक्कत कर रही हैं। यही नहीं छम्मक छल्लो के बाद चूंकि बेबो का मुजरा भी इन दिनों सुर्खियों में है। लिहाजा कैट शीला और चमेली की इमेज से उबरने की जल्दबाजी में हैं। इसीलिए वे टिपिकल हीरोइन बनने की कोशिश कर रही हैं।
मतलब वे अब सेक्सी के साथ-साथ थोड़ा सीनसियर भी दिखेंगी। वैसे श्रीदेवी से लेकर बेबो तक से टक्कर लेने का कैट का यह प्रयास काबिले तारीफ है। इसके अलावा कैट सल्लू मियां से भी आंखमिचौली का खेल जारी रखना चाहती हैं ताकि बुरे वक्त में उन्हें ज्यादा दिक्कत न हो। खबर है कि सलमान खान और कैटरीना फिल्म एक था टाइगर के लिए क्यूबा में शूटिंग कर रहे हैं। लेकिन यहां शूटिंग के अलावा भी बहुत कुछ देखने को मिल रहा है। ऐसा लग रहा है कि इस फिल्म ने दोनों के दिलों की दूरियां मिटा दी हैं।
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.