Home » , , , » भट्ट कैंप में बिप्स की वापसी, राज़ 3 में करेंगी काम

भट्ट कैंप में बिप्स की वापसी, राज़ 3 में करेंगी काम

 लंबे मन - मुटाव के बाद आखिरकार बिपाशा बसु ने भट्ट कैंप की अगली फिल्म  राज़ 3 में काम करने की हामी भर ही दी। वैसे  भट्ट ब्रदर्स महेश और मुकेश इसके लिए उन्हें काफी समय से मनाने में लगे थे। 

बहरहाल  अब इस फिल्म के लिए उनकी डील फाइनल हो चुकी है। मजेदार बात यह है कि फिल्म साइन करने के साथ ही बिपाशा ने यह बयान भी दे दिया है कि अब उन्हें ऐसा लग रहा है  जैसे उनके सिर से कोई पुराना कर्ज उतर गया हो। दरअसल  भट्ट कैंप ने बिप्स को कई बार फिल्मों के लिए अप्रोच किया लेकिन वह दमदार रोल ना होने या फिर डेट्स मैच ना करने की बात कहकर उन्हें टालती रहती थीं। 

bipasha basu, imran hashmi

हालांकि अब उनका कहना है कि उन्हें पहचान देने वाले कैंप की फिल्म के लिए ना कहना उन्हें हमेशा बुरा लगता था  इसलिए उन्होंने पिछले साल ही सोच लिया था कि वह उनकी ओर से आने वाला नेक्स्ट ऑफर अब वह जरूर एक्सेप्ट करेंगी। 

बिपाशा ने बताया ,  चांस की बात रही कि इस कैंप से उनके पास अगला ऑफर  राज 3 का आया। यही नहीं , मुझे रोल भी बहुत अच्छा लगा और स्क्रिप्ट सुनते ही मैंने इसके लिए हां कर दी। 

bipasha Basu

वैसे , भट्ट कैंप से पैचअप के साथ ही बिपाशा ने यह भी क्लियर का दिया कि इमरान हाशमी के साथ काम करने से उन्होंने कभी मना नहीं किया। बकौल बिपाशा ,  इमरान एक अच्छे एक्टर हैं और अपनी हर फिल्म में उन्होंने यह प्रूव भी किया है। वैसे , मुझे उनसे कोई प्रॉब्लम नहीं है और ना ही मैंने कभी महेश सर से अपने को - एक्टर्स के बारे में पूछा है।  

बढ़िया है बिपाशा , आज जब इमरान और भट्ट कैंप को लगातार सक्सेस मिल रही है , तो उनसे दूरी बनाकर आप घाटा क्यों उठाएं !
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.