Home » » विद्या की इन अदाओं ने बनाया सभी को अपना दीवाना देखिए तस्वीरें

विद्या की इन अदाओं ने बनाया सभी को अपना दीवाना देखिए तस्वीरें






फिल्म कहानी के प्रमोशन के लिए सोमवार को एक्ट्रेस विद्या बालन इंदौर में थीं। फिल्म में निभाए किरदार के अनुरूप वे बालों में गजरा, माथे पर लाल बिंदी और लाल बॉर्डर वाली क्रीम कलर की साड़ी पहनकर बंगाली गेटअप में आईं।



विद्या ने कहा मेरा जेनरल नॉलेज बहुत कमजोर है, जब बात क्रिकेट की होती है तो स्पेलिंग सही है या नहीं यह भी दूसरों से कन्फर्म करना पड़ता है।

कौन बनेगा करोड़पति में जब प्रश्न में पूछा गया जेंटलमैन, आयरनमैन, चेयरमैन और थर्डमैन में से क्रिकेट से कौन ताल्लुक रखता है तो इसके जवाब के लिए मुझे लाइफ लाइन की मांग करना पड़ी। पापा ने भी कहा तुम थोड़ा कॉमन सेंस नहीं लगा सकती थी। विद्या का मानना है जो नहीं आता उसे सीखने या पूछने में क्या हर्ज और जो आता है उसे पूरे कॉन्फिडेंस से करने में क्या झिझक।


तस्वीरों में देखिए विद्या के हरदिल अजीज अंदाज.
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.