Home » » 'शादी के बाद सिर्फ स्टेटस बदला है हमारा'

'शादी के बाद सिर्फ स्टेटस बदला है हमारा'

रितेश देशमुख और जिनेलिया डिसूजा चंडीगढ़ में थे अपनी फिल्म 'तेरे नाल लव हो गया' की प्रमोशन के लिए, उन्होंने पीटीसी पंजाबी अवार्ड्स में भी परफॉर्म किया। उससे पहले बताया उन्होंने हाल ए फिल्म और दिल सौरभ द्विवेदी को।



फिल्म के बारे में



रितेश: दो बहुत अलग कैरेक्टर हैं। मैं पटियाला का रिक्शे वाला वीरेन हूं, जिसने 6 साल मेहनत कर कुछ पैसा जुटाया है कारोबार के लिए। फिर एक दिन उसका पैसा गायब हो जाता है। वीरेन अपने मालिक के पास पहुंचता है। वहां उसके मालिक की बेटी की शादी हो रही है। फिर कुछ ऐसा सीन बनता है कि बेटी अपना किडनैप करवा लेती है। और फिर शुरू होती है भागमभाग। 



जिनेलिया: इसमें डिफरेंट ये है कि बहुत रस्टिक बैकग्राउंड है, शहरी चीजें कम हैं। पंजाब भरपूर है इसमें। फिल्म के डायरेक्टर मनदीप कुमार ने इससे पहले सुपरहिट पंजाबी फिल्म जिने मेरा दिल लुटया बनाई थी। उनकी पहली हिंदी फिल्म है और मुझे उम्मीद है कि ये भी खूब चलेगी।



रिलेशनशिप और शादी 



रितेश: हम 10 साल से साथ हैं। कुछ लोग कहते हैं कि इतनी देर क्यों लगा दी शादी में। मगर हमें लगता है कि हमने बाकी के मुकाबले जल्दी ही कर ली। और हां, शादी का फिल्म की रिलीज से कोई लेना देना नहीं। फिल्म अक्टूबर में ही बनकर तैयार हो गई थी। फिर डॉन 2 और अग्निपथ के चलते इसकी रिलीज टलती रही। अब फाइनली फरवरी के महीने में सब रोमांस सामने आ रहा है। 





लाइफ आफ्टर मैरिज 



जिनेलिया: पहले मैं 365 दिन काम करती थी, अब वाइफ वाला रोल ज्यादा प्ले करूंगी। फिल्में करती रहूंगी मगर ज्यादा नहीं। 



रितेश: बस स्टेटस बदला है, बाकी तो हम साथ साथ ग्रो कर ही रहे हैं। और सच कहूं तो इतने वक्त के साथ के बाद दोनों एक जैसे बन गए हैं। 



चलो डांस करके दिखाओ 



जिनेलिया: फिल्म में रितेश के कैरेक्टर को डांस करना नहीं आता। जब भी ये मुसीबत में, स्ट्रेस में होता है, मैं इसे डांस करने को मजबूर करती हूं। वैसे रितेश बहुत अच्छा डांस करता है। 



रितेश: ओह यस आईएम ए गुड डांसर। बस अब जिनेलिया की ट्यून पर ही डांस करना है।



प्रोफेशनल कनेक्शन 



रितेश: हम सेट पर एक दूसरे के काम में दखल नहीं देते। इस फिल्म में बमुश्किल एक दो बार ही हमने दूसरे के काम पर कमेंट किया। वो भी सिर्फ सजेशन के फॉर्म में था। इससे लाइन क्लियर रहती है। हम इंडस्ट्री में काफी वक्त से हैं और अपना काम जानते हैं।



शहर तुम्हारा 



रितेश: मैं आर्किटेक्चर का स्टूडेंट था। तो हम स्कूल में चंडीगढ़ के बारे में काफी पढ़ते रहते थे। फिर मेरे कई दोस्त इस रीजन से हैं। और हमने इस फिल्म का शूट भी यहीं किया। मस्त शहर है और ये सिर्फ बिल्डिंग नहीं यहां के लोगों की वजह से भी है। 



जिनेलिया: हां, बहुत खुला सा, अच्छा सा लगता है यहां।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.