अभिनेत्री अमीषा पटेल साड़ी पहने या शॉर्ट ड्रेसेज,एक्सपोज़ करने से बाज़ नहीं आती थीं| वह इतनी ज्यादा एक्स्पोज़िंग ड्रेसेज पहन पार्टी में जाती थीं कि हाल ही में रोहित धवन क शादी में संजय दत्त ने उन्हें फटकार लगा दी|
सुनने में आया था कि अमीषा ने इस शादी में इतनी ज्यादा क्लीवेज दिखाती चनिया चोली पहनी थी कि संजू बाबा भड़क गए और उन्हें कपड़े ठीक करने की सलाह दे डाली| इसके बाद इस बात को लेकर खूब हंगामा मचा और सुनने में तो यह भी आया कि अमीषा और दत्त परिवार की दोस्ती में खटास आ गई|
अब इनके बीच क्या हुआ ये तो यही जाने मगर हाल ही में धीरज देशमुख की शादी में नजर आईं अमीषा का पहनावा कुछ हद तक काफी सलीकेदार नजर आया| पिंक कलर की साड़ी और सिल्वर कलर के ऑफ शोल्डर ब्लाउज में अमीषा बहुत ही खूबसूरत नजर आईं|
यहां उन्होंने ज्यादा एक्सपोज भी नहीं किया और तन दिखाने से ज्यादा तन छुपाती ही नजर आईं| लगता है अमीषा पर संजू बाबा की डांट का कुछ असर तो हुआ है | देखिए शादी में पहुंची अमीषा की खास तस्वीरें:
सुनने में आया था कि अमीषा ने इस शादी में इतनी ज्यादा क्लीवेज दिखाती चनिया चोली पहनी थी कि संजू बाबा भड़क गए और उन्हें कपड़े ठीक करने की सलाह दे डाली| इसके बाद इस बात को लेकर खूब हंगामा मचा और सुनने में तो यह भी आया कि अमीषा और दत्त परिवार की दोस्ती में खटास आ गई|
अब इनके बीच क्या हुआ ये तो यही जाने मगर हाल ही में धीरज देशमुख की शादी में नजर आईं अमीषा का पहनावा कुछ हद तक काफी सलीकेदार नजर आया| पिंक कलर की साड़ी और सिल्वर कलर के ऑफ शोल्डर ब्लाउज में अमीषा बहुत ही खूबसूरत नजर आईं|
यहां उन्होंने ज्यादा एक्सपोज भी नहीं किया और तन दिखाने से ज्यादा तन छुपाती ही नजर आईं| लगता है अमीषा पर संजू बाबा की डांट का कुछ असर तो हुआ है | देखिए शादी में पहुंची अमीषा की खास तस्वीरें:
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.