बेशक, सैफ अली खान संग करीना कपूर की अभी शादी नहीं हुई है, लेकिन बेबो ने छोटे नवाब को अपना गुलाम अभी से बना लिया है।
दरअसल, बेबो ने पहले-पहल फरमान यह जारी किया है कि आइंदा वे किसी दूसरी हीरोइन के साथ कोई अंतरंग सीन नहीं करेंगे। चूंकि बेबो के प्यार का बुखार सैफ के सिर तक चढ़ा हुआ है, लिहाजा उन्होंंने 'रेस-२' की स्क्रिप्ट में फौरन फेरबदल का हुक्म दे दिया।
जी हां, बिपाशा बसु और अमीषा पटेल के साथ सैफ के अंतरंग दृश्यों में अब काफी बदलाव किया जाएगा। सूत्र बताते हैं कि ये सीन अब जहां जॉन अब्राहम के साथ पूरे किए जाएंगे, वहीं सैफ पर बेबो के बढ़ते दबदबे से अनुमान लगाना मुश्किल नहीं कि आगे ये दोनों एक-दूसरे के ही साथ हॉट नज़र आएंगे। चलिए, अमृता सिंह से शादी के बाद भी न निभाने वाले सैफ कम से कम बेबो की बातें मान तो रहे हैं!
दरअसल, बेबो ने पहले-पहल फरमान यह जारी किया है कि आइंदा वे किसी दूसरी हीरोइन के साथ कोई अंतरंग सीन नहीं करेंगे। चूंकि बेबो के प्यार का बुखार सैफ के सिर तक चढ़ा हुआ है, लिहाजा उन्होंंने 'रेस-२' की स्क्रिप्ट में फौरन फेरबदल का हुक्म दे दिया।
जी हां, बिपाशा बसु और अमीषा पटेल के साथ सैफ के अंतरंग दृश्यों में अब काफी बदलाव किया जाएगा। सूत्र बताते हैं कि ये सीन अब जहां जॉन अब्राहम के साथ पूरे किए जाएंगे, वहीं सैफ पर बेबो के बढ़ते दबदबे से अनुमान लगाना मुश्किल नहीं कि आगे ये दोनों एक-दूसरे के ही साथ हॉट नज़र आएंगे। चलिए, अमृता सिंह से शादी के बाद भी न निभाने वाले सैफ कम से कम बेबो की बातें मान तो रहे हैं!
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.