Home » » स्पाइडरमैन-4 में विलेन की भूमिका में होंगे इरफान खान

स्पाइडरमैन-4 में विलेन की भूमिका में होंगे इरफान खान

मानपुरा.बद्दी के पहाड़ी गांव साईं में शूंटिग के लिए पहुंचे वॉलीबुड स्टार इरफान खान ने कहा कि उनकी नई फिल्म पान सिंह तोमर पर्दे के पीछे छिपे उन हीरोज को सलामी है जो अपने टेलेंट का इस्तेमाल नहीं कर सके। साईं में शूंटिग के दौरान फुर्सत के कुछ क्षणों में इरफान खान ने दैनिक भास्कर के साथ विशेष बातचीत की।

बातचीत के मुख्य अंश

आप फिल्म प्रमोशन में यकीन नहीं रखते ?
इरफान खान: मैं फिल्म के प्रमोशन में पूरा यकीन रखता हूं, लेकिन जबरदस्ती जाकर खुद को प्रमोट करने में मैं बिल्कुल यकीन नहीं रखता।

पान सिंह तोमर से आपकी क्या आशाएं हैं ?
इरफान खान:   उनकी फिल्म पान सिंह तोमर अपने दम पर खड़ी की है और दूसरे की दिन फिल्म का कलेक्शन डबल हो गया है। उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीटर पर पान सिंह तोमर की तारीफ की है और कहा कि फिल्म देखने के 16 घंटे बाद में मुझ पर से पान सिंह तोमर का नशा नहीं उतरा।

हिमाचल आपको कैसा लगा ?
इरफान खान:   हिमाचल और हिमाचलवासियों के लिए उनके दिल में एक अलग जगह है। हिमाचल की वादियों में आकर उनके दिल को बड़ा सकून मिलता है और इस देवभूमि के साथ उनकी कई यादें भी जुड़ी हैं।

हॉलीवुड में काम करके कैसा लगा, अपना दिली अनुभव बताएं?
इरफान खान:  वॉलीबुड और हॉलीबुड में जमीन आसमान का अंतर है और हॉलीवुड का मार्केट बहुत बड़ा है। वॉलीबुड की मूवी स्पाईडर मैन-4 में उन्होंने एक विलेन की भूमिका निभाई और स्पाईडर मैन- जुलाई तक रीलीज होगी।

फिल्म इंडस्ट्री में नहीं होते तो आज कहां होते?
इरफान खान:   पिता एक मध्यमवर्गीय जमीनदार थे इसलिए जीवन को कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं था इसलिए सभी दरवाजे खुले थे।
अपने चाहने वालों के लिए कोई मैसेज ?
इरफान खान: सिर्फ इतना ही कि जाईये और पान सिंह तोमर देखिए। इस फिल्म के लिए उन्हें काफी मेहनत भी करनी पड़ी। पान सिंह तोमर के जरिए पर्दे के पीछे छिपे हीरोज को सलामी दी गई है।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.