Home » » 25 सालों की पीड़ा झेलकर कैसा लगा, सिर्फ मैं समझता सकता हूं

25 सालों की पीड़ा झेलकर कैसा लगा, सिर्फ मैं समझता सकता हूं


बोफोर्स मामले की जांच करने वाले स्वीडन के पूर्व पुलिस प्रमुख स्टेन लिंडस्टोर्म के इस दावे के बाद कि इस मामले में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ रिश्वत लेने के साक्ष्य नहीं हैं और अमिताभ बच्चन तथा उनके परिवार के खिलाफ लगाए गए आरोप सुनियोजित थे, बॉलीवुड अभिनेता ने राहत की सांस ली। उन्होंने कहा कि इस घटना ने बरसों तक उन्हें बेहद पीड़ा दी। 

अपने ब्लॉग बिगबी डॉट बिगअड्डा डॉट कॉम पर अमिताभ ने लिखा कि वह अपना व्यक्तिगत अनुभव बता रहे हैं। घटना के 25 साल बाद उन्हें एक-एक करके सभी घटनाएं याद आ रही हैं। उन्होंने लिखा, किसी को भी इसका एहसास नहीं हो सकता कि इस दौरान मैं कितनी पीड़ा से गुजरा।

अमिताभ की पत्नी व राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने कहा, हम तो सच्चाई 25 साल पहले भी जानते थे। लेकिन न्याय मिलने में समय लगता है। हम निर्दोष साबित हुए।

एक साक्षात्कार में लिंडस्टोर्म ने कहा है कि बोफोर्स समझौते में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के रिश्वत लेने के साक्ष्य नहीं हैं, लेकिन उन्होंने इटली के व्यवसायी ओत्तावियो क्वात्रोक्की को बचाने की कोशिशों पर रोक नहीं लगाई।

उन्होंने यह भी कहा कि अमिताभ और उनके परिवार के खिलाफ लगाए गए आरोप सुनियोजित थे, जो भारतीय जांचकर्ताओं ने स्वीडन के समाचार पत्र दागेन्स नाइहीटर में गढ़े थे।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.