करीना के फैन्स को इस बात का इंतजार कब से है कि करीना कब शादी करेंगी। वो दुल्हन कब बनेंगी। फिलहाल करीना ने शादी करने का फैसला कर लिया है। इतना ही नहीं दुल्हन बनकर भी सबके सामने आ गई हैं।
वैसे बता दें कि वे एक विज्ञापन के लिए दुल्हन बनने जा रही हैं और दूल्हे राजा भी तैयार ही हैं। बॉलीवुड में एक करीना ही हैं जिनकी शादी के लिए पूरा का पूरा बॉलीवुड परेशान है। करीना के मन में भी कहीं न कहीं दुल्हन बनने का सपना पनप रहा है। तभी तो जब करीना के पास ये ऑफर आया तो उन्होंने इसे लपक लिया।
कम से कम दुल्हन बनने का मौका तो करीना को मिला। वैसे ये पहली बार नहीं जब करीना दुल्हन बनीं हो। इससे पहले भी वो एक विज्ञापन में दुल्हन बन चुकी हैं। एक बात तो साफ है कि करीना को और किसी काम में दिलचस्पी हो या न हो, दुल्हन बनने में काफी दिलचस्पी है।

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.