मुंबई. कनाडा में पैदा हुई भारतीय मूल की पोर्न स्टार सन्नी लियोन को भारत की नागारिकता मिल गई है। सनी ने इसकी जानकारी ट्रविटर पर देते हुए कहा, 'मेरे पास सबके लिए आज की सबसे बड़ी खबर है। मैं अब आधिकारिक तौर पर भारत की नागरिक हो गयी हूं।'
टीवी रियल्टी शो बिग बॉस 5 के जरिए भारत से रूबरू होनी वाली करेन मल्होत्रा उर्फ सन्नी लियोन की पैदाइश कनाडा की है और वह वहीं बड़ी हुईं।
इस टीवी शो में आने के बाद सन्नी की पहचान बनी और उन्हें हिन्दी फिल्म जिस्म 2 की हीरोइन चुन लिया गया। प्रोड्यूसर पूजा भट्ट की इस फिल्म में डीनो मारिया हीरो का किरदार निभा रहे हैं।
Best Website Design Services :: www.zmu.in
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.