Home » , , , , » 'टीवी पर रेप दिखा सकते हैं लेकिन 'डर्टी पिक्चर' दिखाने में शर्म आती है'

'टीवी पर रेप दिखा सकते हैं लेकिन 'डर्टी पिक्चर' दिखाने में शर्म आती है'

Dirty Picture
छोटे पर्दे पर फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' का प्रसारण अंतिम क्षणों में रोक दिए जाने से फिल्म की निर्माता एकता कपूर काफी गुस्से में हैं। फिल्म में 59 जगहों पर काट-छांट करने के बाद ऐसा हुआ है।

एकता ने अपना गुस्सा ट्विटर पर जाहिर करते हुए लिखा, हम 8 साल से 40 साल तक की महिला का रेप टेलीविजन पर दिखा सकते हैं, अश्लील कंटेंट के साथ रियलटी और कॉमेडी शो दिखा सकते हैं मगर अपनी शर्तों पर जिंदगी जीने वाली निडर महिला की कहानी को दिखाने में हमें शर्म आती है, देश की अगली डर्टी पिक्चर तो ये है|वहीं 'जिस्म 2' बना रही पूजा भट्ट ने भी ऐसा किये जाने का विरोध किया है|

उन्होंने लिखा, समझ नहीं आता दोपहर में डर्टी पिक्चर के प्रसारण पर इतना हल्ला क्यों मचाया गया|मैं तो अपनी फिल्म 'जिस्म 2' के टेलीविजन प्रसारण के लिए रात बजे की अनुमति लेकर रहूंगी|

ज्ञात हो कि दक्षिण फिल्मों की दिवंगत अभिनेत्री सिल्क स्मिता की जिंदगी पर कथित रूप से आधारित इस फिल्म से विद्या बालन ने अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.