Home » » गैंग ऑफ़ गर्ल्स से घिरे सलमान का खूब रहा जलवा, देखिए तस्वीरें

गैंग ऑफ़ गर्ल्स से घिरे सलमान का खूब रहा जलवा, देखिए तस्वीरें


शुक्रवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में एक वेलनेस ईवेंट हुआ जिसके होस्ट थे सोहेल खान और पत्नी सीमा।
सलमान खान की मौजूदगी यहां खास रही।

 बॉलीवुड की और कई बड़ी हस्तियां यहां उपस्थित थीं। मौजूदा सूत्रों ने बताया कि सलमान का मूड यहां बहुत अच्छा था। उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा को कोई चुटकुला सुना दिया और वे अपनी हंसी ही नहीं रोक पा रही थीं। कैटरीना कैफ भी यहां मौजूद थीं।








सलमान शुरू से आखिरी तक गर्ल गैंग से घिरे रहे। मलाइका अरोरा, अलवीरा खान, अमृता अरोरा, परमेश्वर गोदरेज, संजय कपूर, दीया मिर्जा, रवीना टंडन, हेलेन, नताशा, समीरा रेड्डी और नीलम कोठारी ने भी मौजूदगी दर्ज कराई। देखिए इस इवेंट की कुछ खास तस्वीरें:
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.