![]() |
| veena malik |
वीना मलिक का कहना है कि वे प्लेबॉय मैगजीन के लिए न्यूड होने के लिए तैयार हैं बशर्ते उन्हें एक मिलियन डॉलर दिए जाए। वीना के मुताबिक यदि इस पत्रिका से उन्हें इस तरह का ऑफर मिलता है तो वे हां कहने में देर नहीं लगाएंगी। वीना का कहना है कि वे एक मॉडल हैं और यही उनका काम है इसलिए वे इस मौके को क्यों छोड़ेंगी।
गौरतलब है कि वीना के न्यूड फोटो कुछ दिनों पहले एक मैगजीन में छपे थे, जिस पर वीना ने कहा था कि ये उनके फोटो नहीं हैं और वे कभी किसी मैगजीन के लिए न्यूड नहीं होंगी।
फिलहाल वीना का शो वीना का विवाह भी चैनल के बंद होने से रद्द हो गया है जिसका वीना को बेहद दु:ख है।

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.