![]() |
रणबीर कपूर & दीपिका पादुकोण |
मुंबई। एक समय में बॉलीवुड के हॉट कपल कहे जाने वाले रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण अब एक-दूसरे के साथ कैमरे पर भी असहज महसूस करने लगे है। खबर है कि अयान मुखर्जी की अगली फिल्म में रणबीर और दीपिका के बीच एक रोमांटिक सीन है, लेकिन दोनों ही इसे लेकर काफी झिझक रहे हैं। हालांकि पूरी दुनिया की तरह अयान को भी रणबीर और दीपिका के बीच के प्रेम प्रसंग और फिर अलगाव के बारे में बखूबी पता है, लेकिन यह दृश्य फिल्म की मांग है। पर अयान ने अब इस दृश्य को फिल्म से हटाने की योजना बना ली है। इस बारे में अयान का कहना है कि वह दोनों ही इन दृश्यों को लेकर सहज नहीं है जो कि कैमरे पर साफ नजर आ रहा है। इससे पूरी फिल्म प्रभावित होगी। इसलिए बेहतर यही है कि इस दृश्य को ही हटा दिया जाए। वैसे रणबीर और दीपिका काफी प्रोफेशनल हैं, लेकिन अंतरंग दृश्यों को लेकर उनकी असहजता से यह साफ है कि दोनों अभी भी अपने पुराने रिश्ते को भूल नहीं पाए हैं।
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.