 |
sara ali khan |
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने कुछ दिनों पहले एक मैगज़ीन के कवर पेज पर छपकर सबको चौंका दिया था| सारा ने इस मैगज़ीन के कवर पेज पर अपनी माँ अमृता सिंह के साथ पोज किया था जो कि सैफ की पूर्व पत्नी हैं| क्रीम कलर के लहंगे में सजी सारा बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं|
तस्वीर काफी रॉयल और क्लासिक नजर आ रही थी जिसमें अमृता बैठीं हैं और सारा उनके पीछे खड़ी हुई नजर आईं| तस्वीर को देखकर अंदाजा हो गया कि सारा के नैन नक्श माँ पर गए हैं जबकि उनमें अपने पिता जैसा चार्म है|
मैगज़ीन के कवर पेज पर उनके इसी अंदाज को देख फिल्म निर्देशकों ने उन्हें फिल्म में काम करने के कई ऑफर भेज डाले| ज्यादातर निर्देशक उन्हें फिल्म में बतौर हीरोइन साइन करने के इच्छुक हैं| सारा की माँ ने भी इस बात की पुष्टि एक अख़बार को दिए इंटरव्यू में कर दी| अमृता ने कहा कि सारा डॉक्टर बनना चाहती हैं और इसके लिए आगे की पढ़ाई के लिए वह येलयूनिवर्सिटी जाना चाहती हैं| मैगज़ीन पर उन्हें देखकर कई निर्देशकों ने फिल्म ऑफर की है|
सारा अभी केवल सोलह साल की हैं| ऐसे में यह तो समय ही बताएगा कि वह भी अन्य स्टार किड्स जैसे रणबीर कपूर, करीना कपूर,करिश्मा कपूर,अभिषेक बच्चन,सोनाक्षी सिन्हा की तरह सारा भी फिल्मों में नजर आती हैं या नहीं|
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.