![]() |
rani mukharjee |
मुम्बई। फिल्मोद्योग में एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के फिल्मकार तिग्मांशु धूलिया की अगली फिल्म में नर्तकी बेगम समरू की भूमिका निभाने की चर्चा है। वैसे खुद धूलिया कहते हैं कि उन्हें नहीं पता कि यह खबर कहां से फैली जबकि रानी ने अब तक उनकी फिल्म के लिए स्वीकृति नहीं दी है।
धूलिया ने कहा, "मैंने रानी से सम्पर्क किया था। मुझे नहीं पता था कि उन्होंने इसके लिए हां कहा है। मुझे समाचार पत्रों से यह पता चला। रानी ने न तो मुझे फोन किया और न ही फिल्म में भूमिका के लिए स्वीकृति दी।"
फिल्मोद्योग में कहा जा रहा है कि इरफान अभिनीत 'पान सिंह तोमर' की सफलता के बाद धूलिया बॉलीवुड के स्थापित कलाकारों से ही सम्पर्क कर रहे हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया, "मैंने 'पान सिंह तोमर' से पहले रानी से सम्पर्क किया था।"
'पान सिंह तोमर' के बाद यह फिल्म धूलिया की दूसरी ऐसी फिल्म होगी जो वास्तविक जीवन के किसी किरदार पर आधारित होगी।
धूलिया की फिल्म 'पान सिंह तोमर' एथलीट से सैनिक और फिर डाकू बने पान सिंह की सच्ची कहानी पेश करती है।
उन्होंने बताया कि बेगम समरू की कहानी बहुत पहले लिखी गई थी। उन्होंने कहा, "यह एक पुरानी कहानी है। मैंने चार से पांच साल पहले यह कहानी लिखी थी।"
website desiging &development by zmu web services
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.