सैफ अली खान 'एजेंट विनोद' के बाद एक और एक्शन थ्रिलर बनाने जा रहे हैं। साथ ही, करीना कपूर से शादी रचाने के लिए सही वक्त के इंतजार में हैं। सैफ और करीना की शादी के बीच सबसे बड़ा ब्रेक यह है कि दोनों को फिलहाल काम से ब्रेक नहीं मिल रहा।
जब भास्कर न्यूज नेटवर्क ने सैफ से यह पूछा कि वह तो एजेंट विनोद के तुरंत बाद करीना से शादी करने वाले थे, फिर देर किस बात की हो रही है?
इस सवाल के जवाब में सैफ ने कहा,'थोड़ा इंतजार कीजिए। इसकी घोषणा हम जल्द करेंगे। वैसे अब हम दोनों ने ही शादी करने का मन बना लिया है। बस, सही समय का इंतजार है, जब काम से थोड़ा ब्रेक ले सकें। हम दौड़ते-भागते शादी नहीं करना चाहते हैं।'
अब, हम तो यही कहेंगे कि अगर ऐसे ही सैफ और करीना चलते रहे तो ना ब्रेक मिलेगी और ना ही...। दुआ करो, दोनों को जल्दी ब्रेक मिले।
Website Designing & Development Services by: ZMU Web Services [www.zmu.co.in]
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.