क्या आपको पता है दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला फिल्म स्टार कौन है? उसकी कमाई कितनी है और कहां का है? नहीं पता, तो चलिए हम आपको बता देते हैं। ये खिताब दुनिया की सबसे महंगी फिल्म अवतार के निर्माता जेम्स कैमरुन हैं।
अकेले 2010 में कैमरुन ने करीब 14 अरब रुपये की कमाई की थी। इसे से 99 फीसदी हिस्सा अवतार से हुई कमाई का था। बॉलीवुड के अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरूख खान तक कमाई के मामले में कैमरून के आगे पानी भरते दिखाई देते हैं।
वहीं इस मामले में दूसरा नाम हॉलीवुड फिल्म स्टार जॉनी डेप का है। जॉनी की कमाई करीब 6 अरब रुपये के आस-पास है। तीसरे नंबर पर करीब 4 अरब रुपये की कमाई के साथ निर्माता-निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग का कब्जा है।
दिलचस्प है कि दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सितारों में बॉलीवुड के स्टार का नंबर काफी पीछे आता था। भारतीय फिल्म के महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरूख खान तक इस लिस्ट में दूर-दूर तक नजर नहीं आते हैं।
 |
James Cameron |
 |
Johnny Depp |
 |
Stevan Speilberg |
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.