Home » , , , » टाइम्स की सौ सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में आवारा भी

टाइम्स की सौ सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में आवारा भी

वाशिंगटन। प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन ने 1923 के बाद बनी सौ सर्वश्रेष्ठ फिल्मों की सूची में 20 नई फिल्मों को शामिल किया है। खास बात यह है कि इसमें 1951 में रिलीज शो मैन राज कपूर की फिल्म आवारा को भी जगह दी गई है। इस फिल्म में राज कपूर ने खुद को चार्ली चैपलिन के ट्रैंप (आवारा) इमेज में ढालकर पेश किया। उस समय वह 26 साल के थे। टाइम ने इसे राजकपूर और नर्गिस की जोड़ी का ऑनस्क्रीन बेहतरीन शो माना है। कहा जाता है कि दोनों रियल लाइफ में भी एक-दूसरे से प्यार करते थे। 
Rajkapoor and Nargis in 'Aawara'
इस फिल्म में शंकर-जयकिशन द्वारा दिया गया संगीत भी हिट रहा। राजकपूर पर फिल्माया गया फिल्म का शीर्षक गीत आवारा हूं..बेहद सफल साबित हुआ। यह गीत सोवियत संघ और भारत में म्यूजिक चार्ट में टॉप पर रहा। टाइम मैगजीन के समीक्षक रिचर्ड कॉरलिस ने कहा, राजकूपर महान अभिनेता थे। उन्होंने जिन फिल्मों का में काम किया और निर्माण किया वह न केवल भारत में हिट रहीं बल्कि पूरी दुनिया में पसंद की गई। गौरतलब है कि साल 2005 में टाइम द्वारा जारी की गई सौ सदाबहार फिल्मों में सत्यजीत रे की द अप्पू ट्राइलॉजी, मणिरत्नम की नायकन और गुरुदत्त की प्यासा को शामिल किया गया था। साथ ही निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म रोजा में एआर रहमान के संगीतबद्ध गीतों को भी शीर्ष दस गीतों में जगह दी गई थी। इसके अलावा मैगजीन ने पिछले हफ्ते ही बॉलीवुड निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास को शताब्दी की दस सर्वश्रेष्ठ फिल्मों की सूची में आठवें स्थान पर रखा है।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.