![]() |
| Akshay Kumar |
फिल्म राउडी राठौर से एक्शन फिल्मों में सात साल बाद वापसी कर रहे अक्षय कुमार का कहना है कि उन्होंने एक्शन फिल्में करना इसलिए बंद कर दी थीं क्योंकि लोग उनको हास्य फिल्मों में ज्यादा पसंद करने लगे थे। अक्षय तभी वापसी कर रहे हैं जब एक्शन फिल्में लोगों को पसंद आ रही हैं।
अक्षय ने बताया, मुझे बीच में कई प्रस्ताव मिले थे पर मैने उन्हें स्वीकार नहीं किया। मैं ऐसी फिल्मों से ब्रेक भी लेना चाहता था। मैंने कई सालों तक एक्शन फिल्मों में अभिनय किया। बाद में लोगों की रूचि हास्य फिल्मों की ओर हो गई इसलिए मैंने कॉमेडी करना शुरू कर दी।
अक्षय बताते हैं हम उत्पाद की तरह हैं। जो भी लोगों को पसंद आता है हम उनके लिए वही पेश करते हैं। अब लोग मुझे एक्शन फिल्मों में देखना चाहते हैं तो मैं वह कर रहा हूं।
खिलाड़ी कुमार ने 90 के दशक में खिलाड़ी वक्त हमारा है, मोहरा, सुहाग, ऐलान और खिलाड़ियों का खिलाड़ी जैसी फिल्मों में काम किया। इसके बाद उन्होंने राह बदली और दिल तो पागल है, धड़कन, हेरा फेरी, मुझसे शादी करोगी, गरम मसाला, हे बेबी, वेलकम, सिंह इज किंग, हाउसफुल, एक रिश्ता जैसी फिल्मों में अभिनय किया।

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.