 |
| salman khan |
अपनी दरियादिली के लिए चर्चित सलमान खान ने एक बार फिर अपना यह पक्ष दिखा दिया है| इस बार उनकी दरियादिली किसी और के लिए नहीं बल्कि अपनी एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली के लिए झलकी है|
दरअसल सोमी नो मोर टियर्स नाम का एक एनजीओ चलाती हैं जो गरीब और घरेलू हिंसा से सताई महिलाओं की मदद करता है| मगर इस एनजीओ के पास ऐसी महिलाओं की मदद करने में दिक्कत हो रही थी क्योंकि उनके पास पर्याप्त राशि नहीं जुट पा रही थी|
ऐसे में सलमान ने सोमी के एनजीओ को कुछ राशि दान में दी| सलमान के अलावा उनके दोस्तों ने भी सोमी की मदद की जिसकी वजह से सोमी सलमान की शुक्रगुजार हैं| हालांकि वह सलमान के एनजीओ बींग ह्युमन के साथ फ़िलहाल अपने एनजीओ को नहीं जोड़ना चाहती| वह चाहती हैं कि वह स्वतंत्रता पूर्वक काम करे|
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.