![]() |
| madhuri dixit |
पिछले दिनों रेट्रो फैशन ने वापसी की थी। अब रेट्रो कलाकार दूसरी पारी खेलने को कमर कस रहे हैं। लगभग एक दशक से फिल्मी परदे से गायब अभिनेत्रियां सेकंड इनिंग खेलने को तैयार हैं। करिश्मा कपूर ‘डेंजरस इश्क’ से करियर के नए सिरे तलाशेंगी। श्रीदेवी भी जल्द ही रुपहले परद पर नजर आएंगी। माधुरी भी पीछे नहीं हैं।
विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘डेढ़ इश्किया’ में उन्हें साइन किया गया है। इसमें उनका किरदार बेबाक और बिंदास है। एक और फिल्म जो उनके खाते में आई है वह है ‘गुलाब गैंग’। इसे अनुभव सिन्हा निर्देशित कर रहे हैं। एक जानकार ने बताया ‘उत्तरप्रदेश में महिलाओं की एक गैंगस्टर गैंग सक्रिय है।
माधुरी का किरदार भी कुछ इसी तरह का है। अब यह वुमन गैंग माधुरी से मिलना चाहती है और फिल्म का प्लॉट भी समझना चाहती है। गैंग की सरगना की इच्छा है कि शूटिंग शुरू करने से पहले माधुरी उत्तरप्रदेश जाकर उनका रहन-सहन और काम करने का तरीका देखें, उसे समझें। एक बार उनकी जिंदगी का जायजा लें और फिर उसे परदे पर इसे उतारें। ऐसा न करने पर उन्होंने शूटिंग में खलल डालने की चेतावनी या कहें धमकी भी दे दी है।’
अनुभव से बात करने पर उन्होंने कहा ‘मुझे जरा भी अंदाजा नहीं था कि यह स्थिति खड़ी हो जाएगी। फिल्म के बारे में बिना कुछ जाने-समझे वे लोग ऐसा कैसे कर सकते हैं। मैं इस महिला गैंगस्टर गैंग के बारे में ज्यादा नहीं जानता हूं लेकिन अब अब जानना चाहता हूं। मुझे यह भी पता करना है कि उन्हें मेरी फिल्म से क्या दिक्कत है। फिल्म के लिए पहले ही सोच बना ली गई है और यही मेरे लिए दिक्कत बन गई है।’

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.