Home » , , , , , » शादी नहीं की लेकिन 'मां' बनकर सुष्मिता ने कायम की मिसाल

शादी नहीं की लेकिन 'मां' बनकर सुष्मिता ने कायम की मिसाल

Sushmita Sen and Her Girl
सुष्मिता सेन सशक्त नारी हैं। उन्होंने अब तक शादी नहीं की है लेकिन दो अनाथ, बेसहारा बच्चियों को गोद लिया। वह उन्हें नाजों से पाल रही हैं। उन्होंने ऐसा करके ममता की मिसाल कायम की है। जब वह मिस यूनिवर्स बनी थीं तब उन्होंने स्टेज पर यह ख्वाहिश जताई थी। यह उन्होंने निर्णायकों को प्रभावित करने के लिए नहीं कहा था। ब्रह्मांड सुंदरी बनने के बाद उन्होंने अपनी यह ख्वाहिश पूरी की। पहली बेटी रिनी उन्होंने वर्ष 2000 में गोद ली व दूसरी बेटी एलिसा को 2009 में अपनाया। उन्होंने दोनों संतानें बेटियां ही लीं जबकि आज समाज में अपने ही अंश को कोख में ही मारने से भी लोग कतरा नहीं रहे हैं। प्रेम संबंधों के लिए सुष्मिता चर्चित रहीं लेकिन इनका इजहार सरेआम खुद उन्होंने ही किया। वे निश्चित ही एक दमदार और ईमानदार व्यक्त्वि हैं।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.