![]() |
| Mithunda Flirt with Mink barar |
रियलटी शो 'डांस इंडिया डांस' के ग्रेंड मास्टर मिथुन चक्रवर्ती हाल ही में एक इवेंट में काफी फ्लर्टी अंदाज में नजर आए| 'ज्वालामुखी' और 'यमराज' जैसी सी ग्रेड फिल्मों में अपनी को-स्टार मिंक बरार को देख कुछ ज्यादा ही उत्साहित हो गए|
उन्हें यह भी होश नहीं रहा कि उनकी हरकतों पर फोटोग्राफरों की पूरी नजर है| दरअसल फिल्म 'तुक्का फिट' के फर्स्ट लुक लॉन्चिंग इवेंट पर मिथुन भी पहुंचे थे| इस फिल्म में उनके बेटे महाअक्षय ने एक्टिंग की है| लॉन्चिंग के बाद देर रात एक पार्टी का आयोजन भी किया गया जिसमें मिथुन मिंक के साथ फ्लर्ट करते देखे गए|
पार्टी में मौजूद एक सूत्र के अनुसार मिथुन मिंक के कानों में कह रहे थे,कितनी बार फ़ोन किया,कहां थीं तुम,तुम कॉल बैक भी नहीं करतीं..अब जाते वक्त मिलके जा|इस दौरान मिथुन मिंक के साथ अपनी तस्वीरें खींचने पर फोटोग्राफरों पर झल्लाते हुए देखे गए| शायद उन्हें डर था कि यह तस्वीरें कहीं अफवाहें न उड़ा दें मगर ऐसा हो न सका|

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.