Home » , , , , , , , , » मिथुन दा पर चढ़ा सुरूर और करने लगे हॉट अभिनेत्री से फ्लर्ट, देखें तस्वीरें!

मिथुन दा पर चढ़ा सुरूर और करने लगे हॉट अभिनेत्री से फ्लर्ट, देखें तस्वीरें!

Mithunda Flirt with Mink barar
रियलटी शो 'डांस इंडिया डांस' के ग्रेंड मास्टर मिथुन चक्रवर्ती हाल ही में एक इवेंट में काफी फ्लर्टी अंदाज में नजर आए| 'ज्वालामुखी' और 'यमराज' जैसी सी ग्रेड फिल्मों में अपनी को-स्टार मिंक बरार को देख कुछ ज्यादा ही उत्साहित हो गए|

उन्हें यह भी होश नहीं रहा कि उनकी हरकतों पर फोटोग्राफरों की पूरी नजर है| दरअसल फिल्म 'तुक्का फिट' के फर्स्ट लुक लॉन्चिंग इवेंट पर मिथुन भी पहुंचे थे| इस फिल्म में उनके बेटे महाअक्षय ने एक्टिंग की है| लॉन्चिंग के बाद देर रात एक पार्टी का आयोजन भी किया गया जिसमें मिथुन मिंक के साथ फ्लर्ट करते देखे गए|

पार्टी में मौजूद एक सूत्र के अनुसार मिथुन मिंक के कानों में कह रहे थे,कितनी बार फ़ोन किया,कहां थीं तुम,तुम कॉल बैक भी नहीं करतीं..अब जाते वक्त मिलके जा|इस दौरान मिथुन मिंक के साथ अपनी तस्वीरें खींचने पर फोटोग्राफरों पर झल्लाते हुए देखे गए| शायद उन्हें डर था कि यह तस्वीरें कहीं अफवाहें न उड़ा दें मगर ऐसा हो न सका|
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.