आमिर खान ने अपने शो सत्यमेव जयते के दूसरे एपिसोड से देश को उस सच्चाई से रूबरू कराया जिसे काला सच मानकर देश की आधी आबादी ने अपने सीने में दबा रखा है। इस बार आमिर खान ने अपने शो के जरिए बाल यौन शोषण जैसे गंभीर मुद्दे पर बात की। आमिर के शो के दौरान कई पड़ाव ऐसे आए जब तमाम मानवीय संवेदनाएं सोती नजर आईं। शो पर आए लोगों ने जुर्म की ऐसी दास्तां बयां की जिससे परिचित तो देश की एक बड़ी आबादी है लेकिन जिसे सुनने या सुनाने की हिम्मत किसी की नहीं होती। इस बार शो पर आमिर ने बाल यौन शोषण की बात की। आंकड़ों के मुताबिक भारत में करीब 53 फीसदी बच्चों के साथ बचपन में यौन शोषण होता है। बॉलीवुड सिनेमा गोस्सिप ने सत्यमेव जयते की ओर से यूट्यूब पर जारी किए गए शो के वीडियो से कुछ तस्वीरें निकाली हैं। तस्वीरों के साथ हम बयां कर रहे हैं वो कहानी जो आमिर के शो पर आने वाले बाल यौन शोषण पीड़ितों ने सुनाई। यह दास्तां आपको रुला सकती है। लेकिन अब सिर्फ रोकर ही कुछ नहीं होगा। हालात बदलने के लिए अब कुछ करना होगा। आमिर के शो का यह फोटो फीचर देखिए और इस शो पर अपनी राय दीजिए..
----
--
![]() |
| Aamir Khan in 'Satyamev Jayte' |
![]() |
| Graph of Victims of Child Sex |
![]() |
| CHILDLINE Helpline |



0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.