![]() |
| Madhur Bhandarkar & Kareena Kapoor |
मधुर भंडारकर की फिल्म हीरोइन ने करीना कपूर की सेहत खराब कर दी। फिल्म के किरदार में करीना इतनी घुल गई की उन्हें सेहत का ध्यान नहीं रहा और परफेक्ट डायलॉग निकालते-निकालते उनके गले में संक्रमण हो गया।
सूत्रों ने बताया पिछले दिनों शूटिंग में करीना को डायलॉग एकदम दिल से निकालने थे, किरदार के मूड का पकड़कर तेज भावनात्मक डायलॉग बोलने थे। दरअसल फिल्म के सीन में करीना को अर्जुन रामपाल रणदीप हुडा के ऊपर चिल्लाना था, करीना सीन को वास्तविक दिखाने के लिए पूरा जोर लगाकर चिल्लाई। ऐसे में परफेक्ट डायलॉग देते हुए करीना का गला खराब हो गया। यही नहीं करीना ने सीन में आंसू निकालने के लिए ग्लीसरीन का इस्तेमाल करने से भी इंकार कर दिया। उन्होंने डायलॉग इतने अच्छे से दिए कि आंसू खुद-ब-खुद आ गए। करीना को इस तरह रोते-चीखते हुए डायलॉग देता देख मधुर भी हैरान रह गए।
फिर क्या था शूटिंग के अंत में न केवल करीना थक चुकी थीं बल्कि उनका गला भी बंद हो चुका था। गला इतना खराब था कि वह ठीक से बात भी नहीं कर पा रहीं थी, करीना की इस हालत ने मधुर को भी परेशान कर दिया। करीना के प्रवक्ता ने कहा कि शूटिंग के बाद करीना की तबीयत खराब थी लेकिन अब वह ठीक है।

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.