Home » , , , , , , , » पहले एपिसोड़ के बाद ही विवादों में फंसा ‘सत्यमेव जयते’

पहले एपिसोड़ के बाद ही विवादों में फंसा ‘सत्यमेव जयते’

अभिनेता आमिर खान का टीवी शो 'सत्यमेव जयते' विवाद में फंसता नजर आ रहा है। बैंड यूफोरिया ने दावा किया है कि शो के थीम सॉन्ग का कोरस, बैंड के पुराने गीत सत्यमेव जयते से लिया गया है। बैंड के प्रमुख गायक पलाश सेन ने शो के क्रिएटिव टीम को इस सिलसिले में कानूनी नोटिस भेजा है। गीत को कंपोज करनेवाले राम संपत ने इस मसले पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है। सत्यमेव जयते का पहला एपिसोड रविवार को प्रसारित हुआ और इस शो को दर्शकों की जोरदार प्रतिक्रिया मिली है। गायक और यूफोरिया बैंड के प्रमुख पलाश सेन ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में मुझे फैन्स के कई कॉल आए। फैंस ने मुझसे कहा कि आमिर खान के इस टीवी शो का थीम सॉन्ग यूफोरिया के गीत सत्यमेव जयते से बिल्कुल मिलता जुलता है। उन्होंने कहा कि शो का ट्रेलर और थीम सॉग काफी समय से दिखाए जा रहे हैं लेकिन मैंने इस पर ध्यान नहीं दिया। सत्यमेव जयते के पहले एपिसोड में कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध पर प्रकाश डाला गया।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.