Home » , , , » दोबारा मां बनने वाली हैं मलाइका की बहन

दोबारा मां बनने वाली हैं मलाइका की बहन


मलाइका अरोड़ा खान की छोटी बहन अमृता अरोड़ा एक बार फिर प्रेग्नेंट हैं| अमृता ने बिल्डर शकील लदाक से शादी की है और उनका दो साल का अज़ान नाम का बेटा भी है|

malika arora ,amrita arora 

amrita arora baby bump
सूत्रों के अनुसार अमृता चार महीने की गर्भवती हैं और अब वह चाहती हैं कि उन्हें एक बेटी हो जो उनका परिवार पूरा कर दे| हालांकि यह बच्चा उन्होंने प्लान नहीं किया था और ये उनके और उनके पति के लिए सरप्राइज से कम नहीं था| 

अमृता अपने दोस्तों से मजाक में कहती सुनी गई हैं कि अजान की डिलीवरी के बाद मैंने बहुत कोशिश करके अपना वजन कम किया था अब एक बार फिर मुझे यह मशक्कत करनी पड़ेगी| अमृता अपनी बहन के साथ शिल्पा शेट्टी की गोद भराई में भी देखी गईं जहां उनका थोड़ा बेबी बंप भी दिखाई दिया|
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.