जून का महीना सोनाक्षी के लिए दोहरी खुशी लेकर आ रहा है। महीनों बाद उनकी कोई फिल्म रिलीज होने जा रही है। एक जून को सोनाक्षी के प्रशंसक राउडी राठौर में उन्हें देखेंगे। अगले दिन यानी कि दो जून को सोनाक्षी का बर्थडे है। सोनाक्षी का कहना है कि इस वर्ष राउडी राठौर उनके जन्मदिन के एक दिन पहले रिलीज हो रही है और यही उनके लिए सबसे बड़ा बर्थडे गिफ्ट है।
यूटीवी की सीनियर वीपी (मार्केटिंग) शिखा कपूर कहती हैं कि हमारी मूवी सोनाक्षी के बर्थडे के एक दिन पहले आ रही है और हमें आशा है कि यह फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर सोनाक्षी के बर्थडे सेलिब्रेशन को दोगुना करेगी।
सोनाक्षी जरा भी समय बर्बाद नहीं करती। हमेशा टाइम पर सेट पर हाजिर होती हैं। एक सफल हीरोइन बनने के सारे गुण सोनाक्षी में मौजूद हैं। वो सिर्फ पक्की कमर्शियल हीरोइन नहीं हैं बल्कि उनमें स्टार मैटेरियल भी है।
![]() |
| sonakshi sinha |
राउडी राठौर के निर्माता हैं संजय लीला भंसाली और निर्देशन किया है प्रभुदेवा ने। प्रभुदेवा ने वांटेड जैसी सुपरहिट फिल्म इसके पहले बनाई है।
अपनी फिल्म की हीरोइन की तारीफ करते हुए प्रभुदेवा कहते हैं मुझे तो लगता है कि सोनाक्षी को 25 फिल्म करने का अनुभव है। आप उसे एक बार संवाद और सीन के बारे में बताते हैं और वह अगले ही पल टेक देने के लिए तैयार हो जाती हैं। ऐसा ही डांस के मामले में भी है।

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.