Home » , , » 1910 की लड़की बनना मुश्किल था : प्रियंका चोपड़ा

1910 की लड़की बनना मुश्किल था : प्रियंका चोपड़ा

priyanka-shahid
22 जून को प्रियंका चोपड़ा की ‘तेरी मेरी कहानी’ रिलीज होने जा रही है जिसमें उनकी जोड़ी शाहिद कपूर के साथ है। इस फिल्म में प्रियंका तीन किरदारों में नजर आएगी क्योंकि ये फिल्म तीन जन्मों की कहानी है। सन 2012, 1960 और 1910 की कहानी इस फिल्म में दिखाई गई है। प्रियंका का कहना है कि उन्हें 1910 की लड़की के किरदार को निभाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा क्योंकि उनके पास उस दौर की कोई फिल्म देखने के लिए नहीं थी। ‍निर्देशक कुणाल कोहली ने उन्हें कुछ किताबें दी जिसके जरिये ही उन्होंने कल्पना की कि उस दौर की लड़कियां किस तरह से व्यवहार करती होंगी। 1910 में आराधना और जावेद की प्रेम कहानी ‘तेरी मेरी कहानी’ में देखने को मिलेगी। प्रियंका इसमें पंजाबी लड़की के रोल में हैं जो पाकिस्तान में रहती है। प्रियंका के मुताबिक किताबों के जरिये ही उन्होंने अपने उच्चारण सीखे और उन्हें इस रोल के लिए खासी तैयारी करनी पड़ी
--------
-- --
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.