Home » » प्रणब मुखर्जी के समर्थन में सलमान खान

प्रणब मुखर्जी के समर्थन में सलमान खान

salman khan

सलमान खान भले ही ट्विटर पर हैं, लेकिन बहुत कम ट्वीट करते हैं, लेकिन 18 जून को उनके द्वारा की गई ट्वीट चौंकाने वाली है। बजाय फिल्म या फिल्म से जुड़ी बातों के उन्होंने सीधे राजनीति पर ट्वीट कर अपनी दिलचस्पी भारतीय राजनीति में जताई है। सलमान ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी के समर्थन में ट्वीट किया है- प्रणब दा का का बनना तो बनता है बॉस। यानी कि सल्लू चाहते हैं कि प्रणब मुखर्जी ही भारत के अगले राष्ट्रपति बनें। सलमान की राजनीति में रूचि देख हो सकता है कि राजनीतिक दल इस सुपरस्टार को अपनी ओर खींचने का प्रयास 


salman
---------- --
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.