![]() |
| neha dhupiya |
फिल्म ‘जूली’ में अपने बोल्ड किरदार के लिए चर्चा में रहीं अभिनेत्री नेहा धूपिया का कहना है कि फिलहाल वह इस फिल्म के सीक्वल के बारे में नहीं सोच रही हैं, लेकिन कुछ साल बाद कर सकती हैं।31 साल की नेहा को मिस इंडिया का खिताब मिलने के बाद से ही हिंदी फिल्मों के प्रस्ताव मिलने लगे थे। हालांकि उन्होंने फिल्मी करियर की शुरुआत दक्षिण भारतीय फिल्मों से की और बाद में हैरी बावेजा की ‘कयामत-सिटी अंडर थ्रेट’ से बॉलीवुड में आईं।
2004 में आई फिल्म ‘जूली’ में अपने बोल्ड किरदार से नेहा धूपिया की पहचान फिल्म उद्योग में और पुख्ता हो गई। उन्होंने कहा, ‘‘जूली-2 मैं अभी नहीं करना चाहती, लेकिन कुछ साल बाद मैं इस पर काम करुंगी। मेरे पास अनेक फिल्में हैं जो एक दूसरे से अलग हैं। मैं उनके रिलीज होने का इंतजार कर रही हूं।’’
‘एक चालीस की लास्ट लोकल’, ‘मिथ्या’, ‘दसविदानिया’, ‘फंस गए रे ओबामा’ और ‘डियर फ्रेंड हिटलर’ जैसी फिल्मों में अलग-अलग तरह की भूमिका अदा कर चुकीं नेहा ने कहा, ‘‘मेरा कोई गॉडफादर नहीं है जो बताए कि यह करना है और यह नहीं। मैं पूरी तरह संतुष्ट नहीं हूं, लेकिन खुश हूं।’’
----------
--

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.