Home » , , » सोनाक्षी ‍पर शाहरुख भी फिदा

सोनाक्षी ‍पर शाहरुख भी फिदा





sonokshi









सोनाक्षी सिन्हा ने न केवल दो लगातार सुपरहिट फिल्में (दबंग और राउडी राठौर) दी है बल्कि दर्शकों के बीच भी उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। इस प्रसिद्धी के कारण कैटरीना, करीना, प्रियंका जैसी हीरोइनें भी उन्हें अपने लिए खतरा महसूस करने लगी हैं। बॉलीवुड के हीरो भी पटना की फुलझड़ी पर लट्टू हो गए हैं और इनमें किंग खान शाहरुख भी हैं। शाहरुख खान एक्टर कम और बिज़नेसमैन ज्यादा है। उन्होंने सोनाक्षी की स्टार वैल्यू को सूंघ लिया है और कहा जा रहा है कि वे भी सोनाक्षी के साथ एक फिल्म करना चाहते हैं। इस समय वे यश चोपड़ा के साथ फिल्म कर रहे हैं और उसके बाद रोहित शेट्टी की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की शूटिंग शुरू करेंगे। शाहरुख को लेकर कई निर्माता-निर्देशक फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं। शाहरुख कोशिश कर रहे हैं कि सोनाक्षी को एक-दो फिल्म में फिट किया जाए ताकि सोनाक्षी की लोकप्रियता का लाभ उन्हें भी मिले। सोनाक्षी भले ही सलमान कैम्प की हिस्सा हों, लेकिन शाहरुख के साथ फिल्म करने में उन्हें कोई ऐतराज नहीं है। वे भी कह चुकी हैं कि स्क्रीन पर रोमांस करने में शाहरुख का कोई जवाब नहीं है और वे शाहरुख के साथ रोमांटिक फिल्म करना चाहती हैं। चर्चा है कि संजय लीला भंसाली भी किंग खान और सोनाक्षी को लेकर एक फिल्म प्लान कर रहे हैं।
shahruk

Fresh naukri .com
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.