![]() |
| katreena |
कैटरीना इस समय अपने करियर के शिखर पर हैं। इस समय वे बॉलीवुड के तीनों खान (आमिर-सलमान-शाहरुख) के साथ फिल्में कर रही हैं। उनके पास वक्त की कमी है, इसलिए उन्होंने कुछ महीनों तक आइटम सांग नहीं करने का निर्णय ले लिया है।
चिकनी चमेली, शीला की जवानी और बॉडीगार्ड में कैटरीना पर फिल्माए गए आइटम सांग ने लोकप्रियता के नए रिकॉर्ड बनाए और कैटरीना को ढेर सारे आइटम नंबर के ऑफर मिलने लगे। कम समय में अधिक पैसा कमाने के लिए आइटम नंबर उम्दा माध्यम है, लेकिन कैटरीना के पास इतना वक्त नहीं है कि वे आइटम नंबर कर पाएं।
कैटरीना से जुड़े एक सूत्र का कहना है ‘कैटरीना को आइटम नंबर करने में कोई परेशानी नहीं है। उनकी डांस में रूचि है और उन्हें आइटम नंबर करना अच्छा लगता है। लेकिन इस समय वे अपने करियर की महत्वपूर्ण दौर से गुजर रही हैं। एक था टाइगर, धूम 3 और शाहरुख के साथ वे एक अनाम फिल्म कर रही हैं। ये रोल उनसे बहुत ज्यादा मेहनत मांग रहे हैं और कैटरीना का सारा ध्यान इस समय अपनी भूमिकाओं पर है। ऐसे में आइटम नंबर वे भला कैसे कर सकती हैं।‘
आइटम नंबर न करने यह फैसला कैटरीना ने कुछ दिनों के लिए लिया है। जैसे ही उन्हें वक्त और अच्छा ऑफर मिलेगा वे तुरंत आइटम नंबर के लिए राजी हो जाएंगी।

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.