Home » , » 'अल्लाह के वास्ते’ सरबजीत को कर दो रिहा- सलमान खान

'अल्लाह के वास्ते’ सरबजीत को कर दो रिहा- सलमान खान


salman khan

salman khan
बॉलीवुड के ‘दबंग’ स्टार सलमान खान ने पाकिस्तान की जनता, राष्ट्रति आसिफ अली जरदारी और मीडिया से अनुरोध किया है कि ‘अल्लाह के वास्ते’ पिछले 30 वर्ष से पाकिस्तानी जेल में बंद सरबजीत को रिहा कर दें। सलमान ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, ‘मैं पाकिस्तान की जनता से गुजारिश करूंगा कि वे पिछले 30 वर्षों से पजेल में बंद सरबजीत सिंह को रिहा कराने में मेरी मदद करें। आपको अल्लाह का वास्ता।’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की आवाम, मीडिया के सदस्यों, पाकिस्तान सरकार, राष्ट्रपति जरदारी से विनम्र निवेदन है कि यह सबसे अच्छा सद्भावनापूर्ण कदम होगा कि 30 वर्ष बाद सरबजीत को उसके परिवार के पास वापस भेज दिया जाए। मैं आशा करता हूं आप सब इसमें मेरी मदद करेंगे। आपसे अनुरोध है कि आप एक परिवार की खुशियों का हिस्सा बनें।  सलमान खान ने कहा कि मैं लंबे समय से इसके लिए ट्वीट करना चाह रहा था और जब मैंने सरबजीत के बहन की तस्वीर देखी तो मेरी जान ही निकल गई। मैं उनकी बहन को लेकर बहुत दुखी हूं। मेरी मदद करिए, उनकी मदद करिए। बॉलीवुड अभिनेता ने कहा कि पाकिस्तान के सभी लोगों से मेरा विनम्र निवेदन है कि कृपया सरबजीत को वापस पंजाब स्थित उसके परिवार के पास वापस भेज दीजिए। मैं आशा करता हूं कि आपके (पाकिस्तानी लोगों के) दिल में भी रहम होगा और आप मदद करेंगे।

सलमान खान की इस गुजारिश का पाकिस्तानी लोगों ने दिल खोलकर समर्थन किया है। पाकिस्तान के कराची शहर में रहने वाले अली राशिद ने ट्विटर पर लिखा कि सल्लू भाई मुझे पूरा विश्वास है कि यदि आप पाकिस्तान आएं और एक अभियान शुरू करें तथा अधिकारियों से अनुरोध करें तो कुछ हो सकता है। उल्लेखनीय है कि सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर और उसकी बेटी सहित अन्य रिश्तेदारों ने कल यहां विदेश मंत्री एसएम कृष्णा से मुलाकात की थी। पिछले 20 साल से पाकिस्तानी जेल में बंद सरबजीत सिंह की रिहाई के लिए दलबीर लंबे समय से संघर्ष कर रही हैं।

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.