![]() |
| kareena |
बॉलीवुड की टॉप हीरोइन करीना कपूर 16 अक्टूबर को सैफ अली खान के साथ शादी करेंगी, लेकिन शादी के बाद वे इस्लाम कबूल नहीं करेंगी और न ही अपने नाम से कपूर उपनाम अलग करेंगी। करीना ने कहा है कि वे अपने नाम के बाद खान जोड़ सकती हैं, लेकिन कपूर हटाने का सवाल ही नहीं उठता। नवाब पटौदी से शादी करने के बाद करीना की होने वाली सास शर्मीला टैगोर का नाम आयशा सुलतान खान हो गया था हालांकि इस नाम का बॉलीवुड में कभी इस्तेमाल नहीं हुआ। सैफ ने भी करीना पर धर्म परिवर्तित करने का कोई दबाव डाला है। सैफ ने हाल ही में, 'दो अलग-अलग धर्म के लोग जब शादी करते हैं तो दिक्कतें आती हैं, लेकिन मैं कभी नहीं चाहूंगा कि करीना अपना धर्म बदले। मैं इन बातों में कोई विश्वास नहीं रखता। करीना की अपनी पहचान है और वह जैसे चाहें रहने के लिए स्वतंत्र हैं।'

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.