Home » , » ईशा देओल पारंपरिक तरीके से शादी के बंधन में बंधी

ईशा देओल पारंपरिक तरीके से शादी के बंधन में बंधी


esha -bharat
अभिनेता धर्मेन्द्र व अभिनेत्री हेमामालिनी की बेटी ईशा देओल 29 जून को पारंपरिक हिंदू रीति रिवाज से व्यवसायी भरत तख्तानी के साथ विवाह बंधन में बंध गईं। पवित्र अग्नि के गिर्द फेरे लेने से पहले बांद्रा के व्यवसायी भरत एक सफेद घोड़े पर सवार होकर विवाह स्थल पर पहुंचे। कांजीवरम साड़ी पहने हेमा व सूट में गजब ढा रहे धर्मेन्द्र ने मंदिर में दूल्हे का स्वागत किया। जूहू के इस्कॉन मंदिर में ईशा व भरत ने दक्षिण भारतीय रीति रिवाज के साथ शादी की। ईशा अपनी मां द्वारा खुद की शादी में पहनी गई लाल व सुनहरे रंग की साड़ी पहने हुई थीं, जिसमें डिजाइनर नीता लुल्ला ने कुछ बदलाव किए थे। ये दोनों पिछले कुछ समय से डेटिंग कर रहे थे व इसी साल 12 फरवरी को इनकी सगाई हुई थी। तीन दिन तक धूमधाम से चला ईशा का विवाह समारोह ‘संगीत’, ‘हल्दी’ व ‘मेंहदी’ की रस्मों के बाद आज शादी के साथ संपन्न हो गया। परिवार के लोगों के अलावा अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन, मनोज कुमार, विनोद खन्ना, वैजयंती माला, रमेश सिप्पी आदि बॉलीवुड की कई प्रमुख हस्तियों ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। बांद्रा के एक पंचसितारा होटल में कल होने वाले रिसेप्शन समारोह के लिए कई फिल्मी व राजनीतिक हस्तियों को न्यौता भेजा गया है।

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.