 |
| aftab |
बीते कुछ समय से फिल्मी पर्दे से दूर रहे अभिनेता आफताब शिवदासानी फिल्मकार विक्रम भट्ट की '1920: ईविल रिटंर्स' से रुपहले पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। आफताब ने ट्विटर पर लिखा कि जो लोग मेरी अगली फिल्म के विषय में जानना चाहते हैं, उन्हें मैं बता दूं कि मेरी अगली फिल्म '1920: ईविल रिटंर्स' है, जो अक्टूबर 2012 में प्रदर्शित होगी।
यह एक रोमांचक फिल्म है, जिसका निर्देशन भूषण पटेल ने किया है। इसमें अभिनेत्री तिया वाजपेयी व विद्या मालवेड ने भी अभिनय किया है। चौंतीस वर्षीय आफताब ने 1987 में आई विज्ञान-फंतासी फिल्म 'मि. इंडिया' से एक बाल कलाकार के रूप में बॉलीवुड में शुरुआत की थी। उन्होंने 'चालबाज' व 'इंसानियत' में भी अभिनय किया।
उन्होंने 1999 में 'मस्त' से बतौर हीरो शुरुआत की। इस फिल्म में उर्मिला मातोंडकर ने भी अभिनय किया था। बाद में उन्होंने 'कसूर', 'लव के लिए कुछ भी करेगा', 'हंगामा' और 'मस्ती' में अभिनय किया।
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.