Home » , , » विद्या बालन निभाएंगी सती का किरदार

विद्या बालन निभाएंगी सती का किरदार


Search engine optimization
मुंबई। कहानी और डर्टी पिक्चर में लीक से हटकर काम करने के लिए वाहवाही बटोर चुकी विद्या बालन एक बार फिर कुछ अलग करने वाली हैं। वह अमीष त्रिपाठी के उपन्यास इम्मोर्टल्स ऑफ मेलुहा पर बनने वाली फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगी।

Vidya_balan

निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने इस उपन्यास पर फिल्म बनाने के अधिकार खरीदे हैं। हालांकि पहले खबर थी कि यह किरदार प्रियंका चोपड़ा निभा रही हैं, लेकिन अब विद्या को लिए जाने की पुष्टि कर दी गई है। फिल्म में विद्या सती का किरदार निभाएंगी। वहीं शिव की भूमिका में रितिक रोशन नजर आएंगे।
Tours and travels

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.