Home » , , » महंगी हीरोइन क्रिस्टीन स्टीवर्ट

महंगी हीरोइन क्रिस्टीन स्टीवर्ट

kristen‑stewart
अभिनेत्री क्रिस्टन स्टीवर्ट इस वक्त हॉलीवुड की टॉप हीरोइन हो गई हैं। कमाई के मामले में उन्होंने बड़ी-बड़ी हीरोइनों को पीछे छोड़ दिया है। साल में तीन करोड़ चालीस लाख डॉलर कमाने वाली कैमरून डियाज भी उनसे पीछे हैं। हॉलीवुड की हाईएस्ट पेड ऐक्ट्रेस का खिताब दिया है उन्हें फो‌र्ब्स मैगजीन ने, जिसके अनुसार, पिछले साल उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में तीन करोड़ पैंतालीस लाख डॉलर कमाए। उन्हें यह कमाई द ट्विलाइट सागा : ब्रेकिंग डाउन पार्ट वन और पार्ट टू और स्नो व्हाइट ऐंड द हंट्समैन में काम करने के मेहनताने से उन्हें हासिल हुई है।

कहा जा रहा है कि हॉलीवुड की 22 वर्षीय दिलकश अदाकारा क्रिस्टन स्टीवर्ट ट्विलाइट के अपने सह अभिनेता रॉबर्ट पेटिंसन के साथ डेटिंग कर रही हैं, लेकिन उन्हें यह अच्छा नहीं लग रहा है। उनके ही मुंह से सुनिए, डेटिंग में टाइम देने से मुझे ऐसा महसूस होता है कि मैं अपने लोगों को अपनी जिंदगी से बेदखल कर रही हूं। वास्तव में मैं लोगों से प्यार करती हूं। मैं अधिक लोगों से मिलना भी पसंद करती हूं। कहा जाता है कि क्रिस्टन सनकमिजाज भी हैं। हाल ही में कान फिल्म फेस्टिवल के दौरान वे मीडिया के सामने भी लगातार सिगरेट पीती रहीं। इतना ही नहीं, उन्होंने पत्रकारों को उंगली दिखाकर गलत तरीके से इशारा भी किया।

वे इस फेस्विल में अपनी फिल्म ऑन द रोड के प्रमोशन के लिए आई थीं। कहा जाता है कि जिस मीडिया ने उन्हें सिर-आंखों पर बिठाया है, वही उन्हें फूटी आंख नहीं सुहाता। क्रिस्टन का मानना है कि मीडिया ने उन्हें मशहूर कर उनका बड़ा नुकसान किया है। एक बार तो उन्होंने एक मीडिया फोटोग्राफर से कहा था, पॉपुलर हो जाना सबसे ज्यादा नुकसानदायक है। मेरी फोटोज उतारने की आखिर जरूरत ही क्या है?

इतना ही नहीं, क्रिस्टन स्टीवर्ट की सनकमिजाजी से उनके परिवार वाले काफी चिंतित रहते हैं। उन्हें लगता है कि पता नहीं क्रिस्टन कब क्या कर बैठे। स्टीवर्ट ने खुद ही कहा था, जब मैं अपने परिवार के सदस्यों के साथ रेस्टोरेंट में खाना खा रही होती हूं तो फैंस मेरे पास आ जाते हैं और मैं उनके साथ अजीब तरीके से पेश आती हूं। मेरे परिवार वाले इससे शर्मिन्दा हो जाते हैं।

क्रिस्टन जेम्स स्टीवर्ट द ट्वाइलाइट सागा सीरीज फिल्मों में बेला स्वान के चरित्र के लिए चर्चा में हैं। उन्होंने कई अन्य फिल्मों में भी कार्य किया है, जिनमे पैनिक रूम (2002), जथुरा (2005), इन द लैंड ऑफ वूमन (2007), द मेसेंजर्स (2007), एडवेंचरलैंड (2009) और द रनवेज (2010) शामिल है। वे इस साल स्नो वाईट ऐंड द हंट्समैन, ऑन द रोड और द ट्विलाइट सागा : ब्रेकिंग डॉन -भाग 2 कर रही हैं। अब सबसे ज्यादा महंगी हीरोइन होने का खिताब मिलने से तो वे और भी खफा हो रही होंगी, क्योंकि लोकप्रियता को वे नुकसान बताती हैं।

Fresh naukri .com
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.