Home » , » दबंग-2 में करीना करेंगी आइटम नंबर

दबंग-2 में करीना करेंगी आइटम नंबर


Health tips

मुंबई। काफी नखरे दिखाने के बाद करीना कपूर सलमान खान की फिल्म दबंग-2 में आइटम नंबर करने के लिए राजी हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, सल्लू मियां ने उनसे फिल्म में आइटम नंबर करने का आग्रह किया था, लेकिन वह महीनों से तारीखों का बहाना बना रही थी।

मगर अब वह मान गई हैं। इसकी एक वजह उनकी शादी की तारीख को आगे बढ़ाना भी माना जा रहा है। करीना ने पहले 16 अक्टूबर को शादी करने की बात कही थी, मगर फिलहाल उन्होंने शादी का इरादा टाल दिया है। उनके आइटम नंबर करने से सलमान बेहद खुश हैं। दरअसल, सलमान चाहते थे कि मुन्नी बदनाम की तरह ही दबंग-2 का आइटम नंबर भी धूम मचाने वाला हो।

kareena kapoor dance

खबर है कि फिल्म के लिए लावणी (मराठी लोकनृत्य) का विचार छोड़ कर उत्तर भारतीय लोकगीत में पश्चिमीतड़के के साथ एक आइटम नंबर तैयार किया जा रहा है। मुन्नी बदनाम में अपनी भाभी मलाइका अरोड़ा के साथ ठुमके लगाने में जहां सलमान थोड़ा असहज महसूस कर रहे थे, वहीं करीना के साथ डांस करने के लिए बेहद उत्सुक हैं। इस गाने को कोरियोग्राफ फरहा खान करेंगी।

Fresh naukri .com
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.