![]() |
http://bfactor.co.in |
दिल्ली। फिल्म एक था टाइगर की शूटिंग के दौरान कट्रीना के कपड़ों को लेकर सलमान और कट्रीना की नोंक-झोंक की खबरें आई थीं। अब इन खबरों की पुष्टि निर्देशक कबीर खान ने कर दी है।
फिल्म एक था टाइगर के निर्देशक कबीर खान ने कहा है कि ऐसा हुआ था। सलमान और कट्रीना के बीच यह नोकझोंक उनके ड्रेस को लेकर हुई थी। सलमान नाराज हो गए थे और यह नाराजगी कट्रीना के पहने गए कपड़े को लेकर थी।
![]() |
salman-katrina |
![]() |
salman-katrina |
कबीर खान ने कहा कि मैं साफ तौर पर कहंगा कि फिल्म में मुझे और सलमान को एक साथ आने में थोड़ा वक्त लगा। क्योंकि फिल्म के दृश्यों और भूमिकाओं को लेकर हम दोनों में थोड़ा अलग सोचते थे। उन्होंने कहा कि सलमान फिल्म के सेट पर अपने समय पर पहुंचते है। वह अपनी दिन की शुरुआत देर से करते हैं। लेकिन सेट पर जाने से पहले उन्हें मालूम होता है कि उन्हें करना क्या है। जब वो सेट पर मौजूद होते है तो वह आपके लिए उपलब्ध होते हैं। यानी वह अपना बेस्ट देते हैं।
कबीर ने यह भी कहा कि सलमान और कट्रीना अपने पोशाकों और दृश्यों को लेकर संजीदा थे। इन चीजों को लेकर उनमें एक खास समझ थी। यहां तक की कई बार सलमान कैट से उनकी राय लेते थे। कबीर ने कहा कि साथ ही यह भी सच है कि एक बार सलमान एक गाने में कट्रीना के कपड़े को लेकर नाराज हो गए थे। कट्रीना ने पीले स्कर्ट पर काले रंग का ब्लाउज पहना था और उस ब्लाउज में एक जगह पर कट सलमान को पसंद नहीं आया और उन्होंने कट्रीना से झगड़ा किया। यह नोकझोंक देर तक चली थी। सलमान और कैटरीना की फिल्म एक था टाइगर 15 अगस्त को रिलीज हो रही है।
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.