Home » , » दिल से अभी भी 30 का हूं: सैफ

दिल से अभी भी 30 का हूं: सैफ

मुंबई। फिल्म कॉकटेल में दो युवा अभिनेत्रियों दीपिका पादुकोण और डियाना पेंटी के साथ सैफ को दिखाया गया है। फिल्म आलोचकों का कहना है कि सैफ की उम्र के मुताबिक उनकी सह अभिनेत्रियां का चुनाव मेल नही खा रहा था। लेकिन सैफ ने इन आलोचकों की टिप्पणियों को करारा जवाब देते हुए कहा कि सच कहूं तो मैं उन आलोचकों से अभी मिला ही नही हूं। 

Saif Ali Khan

फिल्म में मेरी भूमिका मेरी उम्र के हिसाब से उपयुक्त थी। मैं भविष्य में कम से कम 10 वर्षों तक इसी तरह की भूमिका कर सकता हूं। सैफ ने दावा किया कि वह दिल से अभी भी 30 वर्ष के ही हैं और देखने में मैं 35 से अधिक नही लगते। यदि आप नियमित रूप से व्यायाम करते हैं तो 40 साल की उम्र भी फिल्मों में युवा दिखने के लिए बहुत है। बॉक्सऑफिस पर कॉकटेल को मिल रहे अच्छे रेस्पांस को देखकर सैफ का उत्साह और बढ़ गया है।

Health tips
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.