 |
| kangana ranaut |
इन दिनों रीमेक और सीक्वल फिल्मों का दौर है। ये फिल्में हिट भी हो रही हैं। छोटे-बड़े सभी सितारे हिट की बहती इस गंगा में हाथ धो रहे हैं। सबसे ज्यादा सीक्वल फिल्मों की बात करें, तो वह कंगना रनौत की झोली में हैं। वह भी सारे बड़े बैनर की।
बॉक्स ऑफिस इंडिया के प्रमुख वजीर सिंह कहते हैं, कंगना के पास डेढ़ इश्किया, कृष-3 और तनु वेड्स मनु-2 है। डेढ़ इश्किया में वे जहां माधुरी दीक्षित नेने के साथ काम करेंगी, वहीं कृष-3 रितिक रोशन का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। तनु वेड्स मनु-2 पिछले साल आई फिल्म तनु वेड्स मनु की सीक्वल है। इस लिहाज से देखा जाए तो करीना और विद्या बालन के बाद कंगना रनौत हिट फिल्मों की मशीन बनने की राह पर हैं।
निर्माता उनके पास कई और सीक्वल फिल्मों का प्रस्ताव लेकर पहुंच रहे हैं। उन्होंने भी सीक्वल फिल्मों में काम करने की इच्छा जताई है। कंगना के मुताबिक, सीक्वल फिल्में सेफ गेम हैं। यह तभी बनती हैं, जब पिछली फिल्म हिट हो चुकी हों। इससे दर्शकों को नई फिल्म के बारे में जागरूक करने की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती। वे खुद-ब-खुद सिनेमाघरों की ओर खिंचे चले आते हैं।
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.