 |
| sonakshi |
पता नहीं हीरोइनों पर तलाकशुदा या शादीशुदा पुरुषों का क्या जादू चलता है कि वे उनसे अफेयर चलाने या शादी करने में जरा भी नहीं हिचकती हैं। लिस्ट बनाने बैठे तो कई हीरोइनें ऐसी मिल जाएंगी जिन्होंने कुआरों को छोड़ इन मर्दों में दिलचस्पी ली है।
इन दिनों सोनाक्षी सिन्हा के बारे में भी ऐसी ही कुछ बातें सुनने को मिल रही हैं और विश्वास नहीं होता कि दबंग गर्ल भी ऐसा कर सकती हैं। बॉलीवुड के खबरची बताते हैं कि सोना का दिल बंटी सचदेवा नामक शख्स पर आया हुआ है।
अब आप जानना चाहेंगे कि यह बंटी कौन है जिसने सोनाक्षी के दिल की घंटी बजा दी है। तो बता दें कि ये स्पोर्ट्स और सेलिब्रिटी मैनेजर हैं। सोनाक्षी का काम देखते हैं। शादी कर चुके हैं और तलाक हो चुका है। उसके बाद सुष्मिता सेन और नेहा धूपिया के साथ डेटिंग कर चुके हैं। इतनी सारी हीरोइनें यदि बंटी पर फिदा हो चुकी हैं तो इस बंदे में जरूर कोई खास बात होगी।
खैर, बात हो रही थी सोनाक्षी की, तो बताने वाले बता रहे हैं कि दोनों में खूब पट रही है। हाल ही में जब शत्रुघ्न सिन्हा को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा तो उन्हें हॉस्पिटल ले जाने वाले पहले शख्स बंटी ही थे।
सोनाक्षी के बारे में सूत्रों का कहना है कि वे इस रिश्ते को छिपाने में लगी हुई हैं। बात में कितनी सच्चाई है, आने वाले दिनों में पता चल ही जाएगा क्योंकि खुशबू की तरह प्यार को छिपाना भी बेहद मुश्किल है।
 |
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.